सीमा पार के कैदी - 8

  • 5.2k
  • 1
  • 2.1k

सीमा पार के कैदी 8 बाल उपन्यास राजनारायण बोहरे दतिया (म0प्र0 8 उधर अभय दुकान के बाहर तख्त पर लेटा हुआ करबटें बदल रहा था। अभय का संकेत मिलते ही वह उठ बैठा और एक कोने की ओर बड़ गया। अभय ने उसे बताया कि रिकॉर्ड रूम के तीसरे रेैक के दूसरे खाने में चौदह नम्बर फाइल में हिन्दुस्तानी कैदियो का पूरा विवरण मौजूद है। फाईल की पूरी स्थिति समझकर अभय रेस्टोरेंट की ओर लौटा। तख्त के नीचे उसने दिन में कुछ मिठाई छिपा कर रखी थी, वह निकाल ली। अपने