The Last Murder - 7

  • 8.3k
  • 2.8k

The Last Murder … कुछ लोग किताबें पढ़कर मर्डर करते हैं । अभिलेख द्विवेदी Chapter 7: रॉबिन ने तीसरी नॉवेल की कहानी को पढ़ लिया था और वो खुश था कि भले मर्डर वेपन इस बार भी सिगार कटर था लेकिन कहानी का फ्लो और मर्डरर का तरीका खास था जिससे नॉवेल में थ्रिल अच्छा बन रहा था । कुछ फेरबदल के बाद उसने उसे ओके किया और प्रोमोशन का प्लान बना लिया । "तुमने पिछली बार ऑडियंस को बुक-रीडिंग का मौका नहीं दिया, इस बार ज़रूर देना । अब तुम्हारी फॉलोइंग भी बढ़ी है और लोगों में दिलचस्पी भी