पहली माचिस की तीली अध्याय 6 चेयरमैन कृष्णकांत को देखकर, नवनीत मुस्कुराया। "आइए सर... आप के सीन में आने से मुझे सहूलियत हो गई। यहां जो 25 हजार लीटर चंदन का तेल है उसमें कितने लीटर नकली है....?" "करीब-करीब बताएं तो ठीक है...? या परफेक्ट बोलना है?" "करीब-करीब ही बोलो तो ठीक है ।" "इस समय यहां पर जितने चंदन का तेल है उसका 70% नकली है।" "बड़े हिम्मत से बोल रहे हो...?" "सिर के ऊपर बाढ़ आ गई। अब एक बिलांद ज्यादा या कोहनी से ज्यादा...?" "आप इतना ही फ्री बात कर रहे हो तो मैं भी अपने बात