पहली माचिस की तीली - 5

  • 10.1k
  • 3.6k

पहली माचिस की तीली अध्याय 5 अमृता और अजंता दोनों कमरे में घुसने की आवाज सुनकर सरवन पेरूमाल ने मुड़कर देखा। चेहरे में जो आश्चर्य था उसे छुपा कर मुस्कुराए। "क्या बात है.... अम्मा और बेटी दोनों मिलकर आ रहे हो ?" अमृतम बिना जवाब दिए उनके पास आई। "क्या बात है जी...." "हां..." "अभी आकर गया वह कौन था...?" "वह... जो है ना...." "वह एक जानकार..... आदमी...." "कोई जानकार आदमी तो पर कौन है?" "पंढरीनाथ।" "वे कौन है यही पूछा...?" सरवन पेरूमल पत्नी को आश्चर्य से देखा। "क्या है अमृतम .... इस तरह के स्वर में मुझसे बोल रही