स्कूल के वो दिन ही अच्छे थे

  • 6.1k
  • 1.8k

प्रिय दोस्तो, जिंदगी बहुत तेज़ी से अपने मुक़ाम की और दौड़ रहीं हैं। इस छोटी सी जिंदगी में अनेकों पड़ाव आते हैं जिन्हें पार कर के हम आगे बढ़ते रहते हैं। इस दौरान बहुत ही अच्छे, बुरे, और यादगार पल बन जाते हैं जो हमें कभी ना कभी बहुत याद आते हैं और सताते हैं। उन्हीं यादों में एक बहुत ही प्यारी याद रह जाती हैं जो स्कूल की होती हैं। स्कूल में हम छोटे बच्चे थे मासूम से जिन्हें अच्छे बुरे का कोई ज्ञान नहीं होता था। ना नौकरी की चिंता ना ही रोटी की फ़िक्र होती थीं। बस