मिसमैच_द_चार्जिंग_प्वाइंट - भाग 1

  • 6.4k
  • 1.7k

#मिसमैच_द_चार्जिंग_प्वाइंट #भाग_1 एक्सक्यूज मी! आपके पास फोन का चार्जर होगा क्या?“ अहमदाबाद एअरपोर्ट के वेटिंग रूम में चारजिग प्वाइंट के पास,आँखों पर काला चश्मा लगाए प्रख्यात मोबाइल पर गाना सुन रहा था तभी एक लड़की की आवाज सुनाई पड़ी जिसे सुनकर उसने आँखें खोली तो सामने एक बेहद खूबसूरत और स्मार्ट सी लड़की को देखकर कानसे इयर फोन निकालते हुए बोला-"जी! आपने मुझसे कुछ कहा?” लगातार पानी बहने से प्रख्यात की नाक लाल टमाटर सी हो गई थी जिसे ढकने के लिए उसने मुँह पर रुमाल बांध रखा था।“जी, आपके पास चार्जर होगा