सर्वश्रेष्ठ प्राणी

  • 7.9k
  • 1.9k

संसार का सर्वश्रेष्ठ प्राणी-#मनुष्य ? :-रोज की तरह सुबह 5 बजे उठा लेकिन आज पार्क में जाकर एक्सरसाइज करने का मन नही था सोचा कि और सो जाऊं थोड़ा।तभी भौं की आवाज ने फिर से आंख खोल दी।बालकनी में जाकर देखा वही कुत्ता जो यही गली में पड़ा रहता था दूसरे कुत्ते के साथ इधर से उधर भाग रहा है।कभी वो इसके पीछे भागता है कभी ये उसके।मन मे आया कि ये तो कभी नही चूकते अपनी सुबह की दौड़ भाग से,फिर मैं कौनसा इनसे गया गुजरा हूँ।पार्क जाने की तैयारी करने लगा।अपनी दौड़ भाग करके,योग प्राणायाम करके पार्क से