आदमी का शिकार - 15

  • 5.2k
  • 1.7k

नूपर नहीं चाहती थी कि पड़ोसी कबीले के लोग बेकसूर मारे जायें. लेकिन ,उसे समझ नहीं आ रहा थाकि उन्हें कैसे बचाये. तभी उसके दिमाग में एक विचार आया-यदि सरदार जश्न मना ले तो पास के कबीले पर हमला होने से बच जायेगा. उसने अपनी युक्ति योका को बतायी. "बेबात के जश्न कैसे मनाया जा सकता है."योका ने समस्या बतायी."तुम शिकार करने को तैयार हो जाओ."नूपर जल्दी से बोली."मैं और मानव..."""सोचो, योका, तुम्हारे एक शिकार से बहुत से लोगों की जान बच सकती है. इसके बाद हम कुछ और सोचेंगे. बरना देवता भाई सरदार से पास के कबीले पर