कर्म पथ पर - 79

  • 6.3k
  • 2
  • 1.5k

कर्म पथ पर Chapter 79भोला ने दरवाजा खोला और सामने जय को देखकर खुश होकर बोला,"भइया आप.... आपको देखकर बड़ी खुशी हुई।"भोला उसे श्यामलाल के कमरे में ले गया। श्यामलाल कोई किताब पढ़ रहे थे। जय ने आगे बढ़कर उनके पांव छुए। सामने जय को देखकर श्यामलाल ने उठकर उसे गले लगा लिया। मदन ने भी आगे बढ़कर उनके पांव छुए। श्यामलाल ने कहा,"तुम लोग अचानक यहाँ कैसे आ गए ? तुम लोग तो देश के भ्रमण पर निकले