बात बस इतनी सी थी - 9

(23)
  • 7.5k
  • 1
  • 2.5k

बात बस इतनी सी थी 9 लगभग तीन महीने बीतने के बाद एक दिन मेरे मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आयी । मेरे कॉल रिसीव करने पर उधर से एक लड़की बोली - "हैलो ! जीजू नमस्ते ! मैं रंजना बोल रही हूँ !" "नमस्ते !" मैंने अभिवादन स्वीकार किया और चुप हो गया । हालांकि में रंजना नाम की किसी लड़की को नहीं जानता था और उस लड़की की आवाज मेरे लिए एकदम अपरिचित थी । फिर भी उसके 'जीजू' संबोधन से मैंने यह अनुमान अवश्य लगा लिया था कि निश्चित ही यह मंजरी की कोई नाते-