कर्म पथ पर - 77

  • 7.2k
  • 1.9k

कर्म पथ पर Chapter 77जय जानता था कि हैमिल्टन की हत्या करने के बाद उसके लिए वापस सिसेंदी गांव आना संभव नहीं होगा। ऐसे में लड़कों की कक्षा जारी नहीं रह पाएगी। इसलिए उसने उर्मिला से बात कर ली थी। उसने उन्हें बताया था कि उसे अपने किसी व्यक्तिगत काम से जाना पड़ेगा। ऐसे में क्या वह लड़कों को पढ़ाने का भी दायित्व ले सकती हैं। उर्मिला ने कहा कि वह कुछ दिनों के लिए संभाल सकती हैं।जय बहुत