लाल दंत मंजन - हास्य कहानी

(15)
  • 12.1k
  • 1
  • 2.5k

बात उन दिनों की है, जब मास्क की तरह लाल दंत मंजन भी हर घर का एक अभिन्न हिस्सा हुआ करता था| टूथपेस्ट कोई भी आए, दंत मंजन तो लाल ही आना था वो भी डाबर का| युवावस्था की दहलीज़ पर खड़े कईयों ने कई बार घर में इसके विरुद्ध हरे –सफ़ेद –काले दंत मंजन लाने का प्रयास किया पर एक आध महीने में ही अपनी गलती का अहसास अपने आप ही हो गया| वो स्वाद....वो नशा...वो सुबह –सुबह की किक जो लाल दंत मंजन दिया करता था वो सफ़ेद- हरे पाउडर में कहाँ|खैर लाल दंत मंजन ऐसे ही घर