अरुणिमा सिंहा

(55)
  • 10.9k
  • 3
  • 2.3k

मन के हारे हार है....और....मन के जिते जित.दोस्तों यह कहावत का मतलब तो आप समझ ही गए होंगे....आज में आपको एसी ही एक सत्य घटना पर आधारित कहानी बताने वाला हूँ, यह कहानी साबित कर देगी की हार और जित दोनों मन से ही होती हैं।यह कहानी की शुरुआत कुछ इस प्रकार से होती है कि.. उत्तरप्रदेश के अंबेडकर नगर की एक लड़की जो भारत देश के लिए वॉलिबोल खेलती थी, लखनऊ से दिल्ली जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन में बेठती है, आधी रात में बरेली के पास चार गुंडो की नजर लड़की के गले में पहने सोने की चैन पर