महाकवि भवभूति - 1

  • 16k
  • 2
  • 5.9k

महाकवि भवभूति उपन्यास लेखक रामगोपाल भावुक 000 संपर्क000 संपर्कः कमलेश्वर कॉलोनी, (डबरा) भवभूति नगर, जिला गवालियर (म0प्र0) पिन- 475110 मोबा- 09425715707जपूंतप तंउहवचंस 5/हउंपण्बवउ सम्पादकीय भारतीय साहित्य वाड़्मय की विश्व फलक पर अपनी एक पृथक् पहचान है, जिसमें संस्कृत-साहित्य एवं मनीषियों को विलोपित कर दिया जाए, तो इसका उद्गम स्रोत खोज पाना असंभव हो जाएगा। संस्कृत-साहित्य की विविध विधाओं नाट्य, काव्य, पद्य, गद्य, चम्पू, रूपक, प्रहसन, भाण आदि की विस्तृत परम्परा तथा विपुल साहित्य भण्डार प्राप्य है। इनमें भी खयतनामा हस्ताक्षरों का नाम लिया जाए, तो हमें अत्यन्त गर्व होता है कि इनकी एक