मजबूर

  • 4.4k
  • 1.4k

बारिश के कारण सड़क पर जगह-जगह पानी भरा हुआ था और पानी से भरे हुए ऐसे ही एक गड्ढे में मिस्टर स्वामी खून से लथपथ लगभग मृत पड़े थे | उनसे थोड़ी दूर जहाँ पर बारिश का पानी नहीं था वही पर ही मिसेज स्वामी की लाश भी पड़ी थी | चारों तरफ खून ही खून और इसी खून के तालाब में एक बड़ा खंजर, जिससे की दोनों हत्याएँ की गयी| थोड़ी दूरी पर ही 2 बैग पड़े थे और बैग के नीचे दबा हुआ रेलवे टिकट तेज़ हवा में फड़फड़ा रहा था | हत्यारा आराम से चलते हुए दूर