आस्था का ताप और अपने समय से संवाद ब्लैक आउट-वल्लभ सिद्धार्थ की कहानियाँ ‘‘महापुरूषों की वापसी’’, ’’नित्य प्रलय’’ ‘‘व्यवस्था’’ ’’ब्लैक आउट’’ जैसी चर्चित कहानियाँ और ‘कठघरे’ जैसे संश्लिष्ट संवेदना के उपन्यास के रचनाकार के रूप में वल्लभ सिद्धार्थ का नाम प्रमुख और वीर वरिश्ठ कथाकारों में आता है, हालांकि उनके साहित्य का उतना और वैसा विमर्श कुछ और कारणों से नहीं हो सका, जैसा हिन्दी कथा साहित्य के लिये आवश्यक था। वल्लभ, लेखन में भी आस्था को उतना ही जरूरी मानते हैं जितना जीवन के लिये। लेखनेतर गतिविधियों में बेहद संकोची और निरूद्योगी वल्लभ रचना में लेखक का