राम रचि राखा - 2 - 1

  • 6.1k
  • 2.1k

राम रचि राखा गोपाल (1) नदी का कछार। किनारे से कुछ ऊपर दो चर्मकर्मी नदी में बहकर आए मरे हुए बैल का चमड़ा निकाल रहे थे। उनके पास ही बैठकर गोपाल उन्हे काम करता हुआ देख रहा था। सुबह के लगभग दस बजे होंगे। क्या रे गोपला! यहाँ आकर बैठा है! दस कदम दूर से ही चन्दू चीखते हुए गोपाल की ओर झपटे। आवाज सुनते ही गोपाल स्प्रिंग की तरह उठ खड़ा हुआ और पनपनाकर भागा। चन्दू उसके पीछे दौड़े और चालीस-पचास कदम की दौड़ के बाद उसे दबोच लिए। ग्यारह साल के गोपाल के कदम, अठारह साल के बड़े भाई के