चेक मेट - 7

  • 8.2k
  • 2.5k

Episode 7राठोड ओर सोलंकी दोनों सोच विचार करते हुए प्रदीप के फ्लैट में यहां वहां टहल रहै थे ओर ये दिखाता था कि वो लोग कितने बेचेन थे। अचानक राठोड को कुछ सूजा ओर सोलंकी को देख कर...राठोड: सोलंकी, प्रदीप के फिंगरप्रिंट्स ग्लास पे मिले और चेक हुए वो सही , लेकिन सुमित के फिंगर प्रिंट्स को दूसरे ग्लास पर मैच करने के लिए कहा से मिले क्यो की सुमित शुरू से यहीं हमारे साथ था। और वो तीसरे ग्लास के प्रिंट्स भी तो...(सोलंकी थोड़ा