बेटे से हारा नहीं हूँ - एक व्यंग

(36)
  • 5.4k
  • 1.7k

बेटे से हारा नहीं हूँ- एक व्यंग आर0 के0 लाल देशी कहावत है कि “बाप सबसे जीत सकता है लेकिन अपने बेटे से ही हार जाता है”। हमारी शादी को एक ही साल हुआ था कि मेरा बेटा इस दुनिया में आ गया । आते ही उसने मेरे और मेरी पत्नी के बीच दूरी पैदा कर दी जो पूरी जिंदगी बढ़ती ही गयी। इसी के साथ मेरी हार शुरू हो गई थी। मैं कदम-कदम पर हारता रहा और वह जीतता रहा। कभी-कभी मुझे जान-बूझ कर हारना पड़ता और उसे जीतने दिया जाता ताकि उसमें एक आत्मविश्वास जाग सके