पागल

  • 10.3k
  • 1
  • 2.6k

पागल (पार्ट 1): एंग्री यंग मैन बड़े कॉलर की शर्ट और बेलबॉटम पतलून, उम्र अठ्ठाईस, हाईट पांच फुट तीन इंच और चेहरे पर अस्सी के अमिताभ वाला एंग्री यंग मैन लुक| समय का इतना पक्का की, नीली शर्ट- काली पैंट में देख लो तो समय मिला लो| पास की ही सोसाइटी में वाचमैनी करता था संतोष| सिर्फ अपने काम से काम, समय पर ड्यूटी फिर अपने घर| परिवार कहाँ था किसी को पता नहीं, जब से देखा इसी मोहल्ले में, पहचानते सभी थे पर बोलता किसी से नहीं था| संतोष गूंगा नहीं था बस बातें सिर्फ जानवरों से करता था,