पूर्ण-विराम से पहले....!!! - 4

(23)
  • 14.8k
  • 1
  • 5.3k

पूर्ण-विराम से पहले....!!! 4. घर में सामान सेट होने के बाद समीर और शिखा ने आस-पास रहने वाले पड़ोसियों से मिलने का सोचा सबसे पहले समीर और शिखा ने घर के पास वाले घर में मिलने का विचार किया घर की नेम प्लेट पर ‘प्रणय’ लिखा हुआ था समीर और शिखा ने गेट को खोल कर ज्यों ही गार्डन के पास बनी हुई सीढ़ियों से ऊपर चढ़ना शुरू किया, शिखा का तो मन बगीचे में लगे खूब सारे फूलों में अटक कर रह गया वो तो सीढ़ियों पर खड़ी-खड़ी फूलों को निहारने लगी तब समीर ने आगे बढ़कर डोर-बेल बजाई..और