दानी की कहानी - 12

  • 11.4k
  • 3.4k

थोड़ा गरम कर दो न !(दानी की कहानी) ------------------------------------ अब तो दानी की शादी को पचास साल से ऊपर हो चुके हैं लेकिन यह बात तबकी है जब दानी की शादी हुई थी , उनकी उम्र शादी बीस वर्ष थी दानी के पति यानि बच्चों के दानू एक बड़ी कंपनी में इंजीनियर थे तीन वर्षों में दानी के बेटे और बेटी का जन्म हो गया और जैसा दानी अपनी तीसरी पीढ़ी को बताती हैं ,उनकी नाक में दम हो गया क्योंकि दानी एक बच्चे को सुलाती थीं तो दूसरा उठ जाता था जब वे थोड़े