सफ़र

  • 8.4k
  • 1
  • 2.4k

जाने कैसी कैसी बीमारी ले आता है इ चीन भी, सब साला गड़बड़ी इनके खाने पीने की वजह से है। हम तो सुन रहे की ससुर छिपकली, कॉकरोच सब भून भान के खा जाते हैं।‘ खाना खा के तख्त पर लेटे राजेश ने दो तीन डकार के साथ विश्व के सबसे अधिक जनसंख्या वाले देश की खान-पान की आदतों पर बड़ी सहजता से इतने गम्भीर आरोप लगा डाले।उसकी पत्नी बिंदिया एक अबोध बालिका की भाँति आँखो में जिज्ञासा लिये