अन्जान रिश्ता -5 - आखरी रात

(11)
  • 9k
  • 2.7k

दादी शरम से अपना चेहरा छुपानी लगी और रानी ने दादी की ओर देख कर कहना कहना शुरू किया " क्या गलती थी मेरी माँ?" रानी ने जैसे ही माँ कहा सब स्तब्द रह गये...रानी बोली, " मुझे क्यों मारा माँ? सिर्फ इसीलिए क्युकी आपको लड़का चाहिए था लड़की नहीं, इसमे मेरी क्या गलती है अगर भगवान ने मुझे लड़की बनाया, मैंने भी कही सपने देखे थे जब मै जन्म लुंगी तो आप मुझे अपनी गोद में खिलाएँगी, मुझसे प्यार करेंगी, मेरे साथ खेलेंगी पर अपने तो मुझे जन्म लेने से पहले ही मार दिया, ऐसा क्यों किया आपने? क्या