महाराष्ट्र एयरलाइन्स टेकिंग ऑफ

  • 6.4k
  • 1.4k

महाराष्ट्र एयरलाइन्स टेकिंग ऑफ (यह कहानी ‘बाबा कभी नहीं लौटे’ नाम से जनसत्ता, दिसंबर, २०१३, में छपी थी) अनिरुद्ध देशपांडे “यंग मैन व्हाट इस योर नेम ?” ऊंचे भारी स्वर और क्लिष्ट अंग्रेजी में सवाल अचानक पूछा गया. स्कूल की यादों में खोया बस स्टॉप से घर लौटता हुआ दस साल का पतला दुबला लड़का घबरा गया. रास्ता रोके, सामने खड़े लगभग छह फूट के बलिष्ट आदमी ने अक्टूबर के महीने में लंबा काला ओवरकोट और ऊन की खाकी पतलून पहन रखे थे. लम्बे मैल भरे नाखूनों से सुसज्जित गंदे पाँव, जो ग्यारह नंबर से कम न रहे होंगे, पतलून