मे और मेरे अह्सास - 14

(6.5k)
  • 10.6k
  • 1
  • 4.2k

मे और मेरे अह्सास भाग -14 जाम पे जाम पीए जा रहे हैं lशाम का नाम लिए जा रहे हैं ll ******************************************* *शाम है जाम है और क्या चाहिये**काम है दाम है और क्या चाहिये* ठाम है नाम है और क्या चाहिए ll गाभ है राम है और क्या चाहिए ll ******************************************* प्यार जिंदा रखो lयार जिंदा रखो lछोटी सी जिंदगी lदिल जिंदा रखो ll ******************************************* पीने को दरिया भी पी जाए ग़र तुम कहो तो lखाने को ज़हर भी खा ले ग़र तुम कहो तो ll ******************************************* आज फिर यादों ने डेरा डाला है lपीना मना है फिर भी