अणु और मनु - भाग-19

  • 6.2k
  • 1.7k

मैं बचपन से ही माँ-बाप के झगड़े देखता आ रहा था | जब बड़ा हुआ तो समझ में आने लगा कि वह लगभग हर रोज एक ही बात पर झगड़ते थे और वह था पैसा और सिर्फ पैसा | आठ साल की उम्र में मुझे यह तो समझ में आता था कि पैसा क्या होता है लेकिन यह समझ में नहीं आता था कि ये दोनों पैसे के लिए लड़ते क्यों हैं ? माँ हमेशा रोते हुए यही कहती थी कि मेरे माँ-बाप ने तो मेरी जिन्दगी ही बर्बाद कर दी तुम से शादी करा कर | पापा इस बात