पढ़ाई से लड़ाई के समीकरण सुलझाती फ़िल्म सुपर थर्टी

  • 10.4k
  • 1.9k

“पढ़ाई से लड़ाई के समीकरण सुलझाती फिल्म सुपर थर्टी”*****************************“बच्चे काम पर जा रहे हैं,हमारे समय की सबसे भयानक पंक्ति है यह भयानक है इसे विवरण की तरह लिखा जाना लिखा जाना चाहिए इसे सवाल की तरह काम पर क्यों जा रहे हैं बच्चे?”इस दौर के बड़े नामी कवि राजेश जोशी अपनी कविता “बच्चे काम पर जा रहे हैं” में जिन बच्चों को काम पर जाते देखकर भाव-विह्वल हो उठते हैं, वही काम पर जाने वाले बच्चे जब अपने मेहनत-मजूरी के काम-धंधों के साथ अपनी आँखों में ज़माने से होड़ लेने का सपना बसा लेते हैं तो उन असंभव-से सपनों को संभव बनाने का