दो बाल्टी पानी - 20

  • 8.6k
  • 1
  • 3.2k

उधर सुनील को होश आया तो सरला की जान मे जान आई, वो उसके माथे पे हाथ रखके बोली, "अब कैसा लग रहा है तुझे? तूने तो हमारा कलेजा निकाल दिया रे, जय हो बजरंगबली की, हम कल ही तुझे बेताल बाबा के पास ले चलेंगे, अरे हमारे होते हमारे लल्ला को कोई चुड़ैल धर ले ऐसा नहीं होने देंगे" | सुनील हड़ब़ड़ा के उठा उसे तो ध्यान ही नहीं रहा था कि पिंकी से उसने मिलने का वादा किया था, उसने सरला से कहा," अरे अम्मा तुम काहे बेकार में चुड़ैल के चक्कर में फंसा रही हो, हमें कुछ