एक गलत कदम

(15)
  • 7.5k
  • 1.5k

अगर उस दिन ममता को रोक लिया गया होता तो उसके घर से पुलिस स्टेशन तक जाना एक गलत कदम साबित ना होता। कहते है सादी ब्याह की जोडिया उपर से बन के आती है, फिर जमीन पे रहने वाले लोग ये क्यो कहने लगते है की कौन सही कौन गलत है । ममता की सादी एक कस्बे में रहने वाले मास्टर से हो जाती है , जो सरकारी स्कूल में पढाते है । ममता सहर की है लेकिन कस्बे में रहने में उन्हे ज्यादा परेसानी नही थी , सब बहुत अच्छे से चल रहा होता है ममता को एक