ऐ जिंदगी

(56)
  • 6.3k
  • 1
  • 2k

नमस्कार मित्रो... हिन्दीमे कविता लिखने का ये मेरा पहला प्रयास है, इसमे कई सारी कमिया हो सकती है, शब्दो की गलतियां भी हो सकती है। आप इसे पढ़कर अपने प्रतिभाव ओर सूचन दे जिससे आगे में ये कमिया दूर करके ओर अच्छा लिख पाऊ। धन्यवाद ।।?✍यक्षिता पटेलअंतर्मुखीअंतर्मुखी मनके होते है जो कुछ लोग ।मौनके ज्वालामुखीसे भरे होते है वो लोग ।।कम बोलनेमे सदा अव्वल आते है वो लोग ।सुनने समझनेकी अद्भुत कला रखते है वो लोग ।।ओरो पर निर्भर रहना पसंद नही करते वो लोग ।खुद पर ही अतूट विश्वास रखते है वो लोग ।।अपनोसे प्यार बहुत करते है वो