चाचाजी का अधूरा उपन्यास

  • 4.6k
  • 926

चाचाजी का अधूरा उपन्यास सुशांत सुप्रिय चाचाजी हिंदी साहित्य में एक बड़ा नाम थे । उन्होंने दर्जनों कथा-संग्रह, काव्य-संग्रह व उपन्यास लिखे थे । उनकी आलोचनात्मक किताबों ने कई स्थापित मान्यताओं को तोड़ा था । उन्हें बहुत सारे साहित्यिक पुरस्कारों से नवाज़ा गया था । उनकी कृतियों को बच्चे स्कूलों व कॉलेजों में पढ़ते थे । उनकी किताबों पर विश्वविद्यालयों में छात्र-छात्राएँ शोध-कार्य करते थे । यानी वे हिंदी साहित्य के गगन के चमकते सूर्य थे । चाचाजी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाक़े में रहते थे । जब अचानक एक दिन चाचीजी की मृत्यु हो गई तो चाचाजी उस बड़े-से