मॉरीशस किनारे....

(12)
  • 7.7k
  • 1.8k

आज साँची गंगा तलाव मे पाँव डाले विचारों की लहरों में डूबती उतराती जा रही थी ।गंगा तलाव मॉरीशस की वो जगह जहाँ पहुंच कर एक छोटा भारत दिखाई पड़ता है। बिल्कुल अपना सा ,वही अति सुंदर शिवजी का मंदिर जिसे मारिशेश्वर भी कहते हैं। इसे तेरहवां ज्योतिर्लिंग भी कहा जाता है बारह तो भारत में है।साँची ने वहाँ दर्शन किये और कुछ देर गंगा तलाव के पास बैठ गयी । आज उसे भारत वापस जाना था । मॉरीशस आए साँची को एक महीना हो गया था। वह मॉरीशस यूनिवर्सिटी के हिंदी डिपार्टमेंट के एक प्रोजेक्ट के सिलसिले में आई हुई