ग्रामीण बच्चियां और उनका बचपन

  • 4.5k
  • 1.1k

मैं एक शिक्षक हूं। मेरी पोस्टिंग एक ग्रामीण इलाके में है। मेरा स्कूल को-एड है, जैसा कि अमूमन हर शासकीय स्कूल होता है। हमारे देश में हालांकि बाल-विवाह कानूनन अपराध है, पर अभी भी ग्रामीण इलाकों में बाल-विवाह होते हैं। मेरी जिस गांव में पोस्टिंग है वह भी इससे अछूता नहीं है। मेरे स्कूल में एक लड़की पढ़ती थी सोनिया (काल्पनिक नाम )। वैसे यह हर ग्रामीण लड़की की कहानी है। हालांकि यह उसका पैतृक गांव नहीं था, वह हमारे गांव की भानेज है। गांवों में यह भी प्रथा है कि वह अपनी लड़कियों की प्रथम संतान का लालन-पालन स्वयं