वो इधर की उधर लगाने वाले विदूषक कब बन गए, पता चला क्या ?

  • 8.9k
  • 1.5k

सुबह से शाम तक हम सभी को सोशल मीडिया के माध्यम से अग्रसारित किये जाने वाले अनेकानेक चुटकुले, मेम्स और तमाम मजाकिया सन्देश मिलते रहते हैं. कभी हम हंस पड़ते हैं कभी यूँ ही अग्रसारित कर देते हैं, कभी बिना देखे ही डिलीट भी कर देते हैं. हँसी का व्यवसाय चलता रहता है. ऐसा ही एक सन्देश मिला, आप भी सुनिए – दरवाज़ा खटका, कोई अन्दर आया. कोरोना लॉकडाउन में कौन आया, पति घबराया सामने देखा तो नारद मुनि को पाया. नारद ने इधर उधर देखा, पत्नी का पता पूछा, पत्नी के रसोई में व्यस्त होने का इत्मिनान किया, फिर