कुर्सियां की वंश बेलि मनुष्य का स्वभाव जन्म जन्मांतरों के कर्मों के अनुसार बनता है। कुछ गुण-दोष वंशानुगत भी आते हैं। जो किसी में कम, किसी में ज्यादा, पीढ़ी दर पीढ़ी आगे चलते ही रहते हैं और अनुकूल वातावरण मिलते ही वे पनप जाते हैं। तामसिक प्रवृत्ति के लोगों में सहनशीलता का अभाव होता है। ऐसे लोग अपने स्वार्थ के लिए दूसरों को हानि पहुंचाने में जरा भी संकोच नहीं करते हैं। झूठ बोलने से लेकर चोरी, हत्या करने तक जैसे भी उनका स्वार्थ सिद्ध होता हो, वे कर डालते हैं। "बचपन में मैंने अपने ताऊ