लाल बुझक्कड़ के कारनामे

  • 55.1k
  • 1
  • 22.3k

भारतीय लोक कथा- लाल बुझक्कड़ के कारनामें बहुत पुरानी बात है, एक गाँव था बुद्धूपुरा। बुद्धूपुरा के निवासी बड़े बेवकूफ और झगड़ालू स्वभाव के थे। गाँव में एक भी पाठशाला नहीं थी, इसीलिये गाँव का कोई भी बच्चा पढ़ना ही नहीं चाहता था। बुद्धूपुरा दूर-दूर तक बदनाम था। इस कारण वे कूप-मंडूक यानि कि ’’कम जानकारी वाले’’ बनकर रह गये थे। बुद्धूपुरा गाँव में सबसे बुद्धिमान लालचंद नाम के एक पंडित माने जाते थे।