डेविल्स ट्राएंगल

  • 6.9k
  • 2.1k

ये मुमकिन ही नहीं की जब भी किसी रहस्यमयी जगह कि बात हो और बरमूडा ट्राएंगल को भूल जाए.. बरमूडा ट्राएंगल को 'डेविल्स ट्राएंगल या शैतानी त्रिभुज' भी कहा जाता है, ये उत्तर पश्चिम अटलांटिक महासागर का एक क्षेत्र है. अगर मै कहूं की ये शैतान के घर का रास्ता है तो भी गलत नहीं होगा. कहते है जबसे दुनिया बनी है तब से ये जगह सबके लिए ध्यान आकर्षित करने का केंद्रबिंदु बना हुआ है, कोई इसे एलियन से जुड़ा हुआ बताते है तो कोई धर्म और गॉड कि बाते करते है पर