स्टूडेंट टिकिट

  • 5.4k
  • 1.9k

स्टूडेंट टिकिटयह उन दिनों की बात है जब बिन्नी ने अपनी वकालत की पढ़ाई पूरी की थी और अब कोर्ट में प्रैक्टिस करने के दिन आ गए थे।बारिशों का मौसम था और उसका कोर्ट का पहला दिन।बड़े चाव से आज सफेद सलवार कुर्ता सफेद चुन्नी जो विद्यार्थियों की तरह तय करके और सेफ्टी पिन लगा के बड़े तरीके और सलीक़े से पहने हुए थी।इन सब के ऊपर काला कोट।अगर एक बार को काले कोट के बिना उसे देखा जाता तो उस दिन उस यूनिफार्म में वो किसी स्कूल की बच्ची ही लग रही थी। खैर!पूरी तरह से तैयार हो कर वो