लकड़बग्घा - 1

  • 21.5k
  • 4.5k

एक जंगल था उसमे था एक लकड़बग्घा! हुआ यूं कि शातिर कोबरा ? ने उसे एक दिन धर लिया और उसका एक वीडियो बना डाला। कुछ दलाली टाइप की डील थी उस वीडियो में जिसके अंतर्गत लकड़बग्घे को एक भेड़िये का झूठा प्रचार करना था.. जिसके एवज में उसे करोड़ो जरिप्टो मिलने थे (जरिप्टो जंगल मे चलने वाली एक करेंसी) । अब हुआ क्या कोबरा था जंगल की भोली भाली जनता की तरफ। जी हाँ, उस समय मे जब शेरो को दरकिनार करके दो भेड़िये राजा बन बैठे थे (शेर नदारद हो चुके थे) तब कोबरे का भी जमीर जागा और