सडयंत्र - लाचारी

  • 4.5k
  • 1.3k

आदरणीय मित्रों आप सबको मेरा प्रणाम मैं फिर एक बार हाजिर हूं।एक नयी कहानी लेकर जो एक सच्ची घटना पर आधारित है।मेरी कहानी में कोई गलती हो तो उसके लिए माफी चाहता हूं।चलिए कहानी पर आते हैं। बलिया उत्तर प्रदेश का एक छोटा सा गांव जहां पर एक समान्य ब्राह्मण परिवार रहता है। पंडित जी के चार लड़के थे, उन्होंने अपने लड़कों ,में अच्छे संस्कारों को देने में कोई कमी नहीं छोड़ी थी। समय के साथ बच्चे जवान हो गए। सबसे बड़े बेटे रेलवे में, तिसरे नम्बर बेटे अध्यापक, चौथे नंबर बेटे बैंक में नौकरी करने लगे।