अणु और मनु - भाग-7

  • 4.4k
  • 1.7k

गौरव कॉलेज की कैंटीन के काउंटर से दो कॉफ़ी के कप लाकर मेज पर रखते हुए बोला “क्या बात है रीना तुम्हारी तबियत तो ठीक है” | रीना अपने चेहरे से बाल हटाते हुए बोली “क्यों क्या हुआ” | गौरव रीना को एक बार फिर ध्यान से देखते हुए बोला “तुम आज पूरा समय चुप बैठी रहीं | कुछ बात तो है” | रीना अपने चेहरे पर नकली हँसी लाते हुए बोली “अरे नहीं बाबा ऐसी कोई ख़ास बात नहीं है | मैं तो बस वैसे ही....” | गौरव रीना की आँखों में आँखें डालते हुए बोला “मैडम आपकी कौन