दानी की कहानी - 9

  • 12.3k
  • 3.5k

मर्द की ज़ुबान (दानी की कहानी ) ------------------------------ दानी बहुत बातूनी ! दादी,नानी बन गईं थीं लेकिन उनका बच्चा उनके भीतर कभी भी कुनमुनाने लगता सभी बच्चों को बुलातीं ,बच्चे समझ जाते दानी की अपने बचपन की कहानी शुरू होने वाली है इस बार की कहानी तो और भी मज़ेदार थी ,साथ ही एक प्रश्न भी खड़ा कर रही थी और साथ ही संदेश भी दे रही थी वह कुछ यूँ थी एक बार दानी के मम्मी-पापा कुछ बात कर रहे थे दानी की मम्मी दानी के पापा