अँखुआये ताले

  • 4.7k
  • 1.3k

"हैलो मिताली! कैसी हो बेटा?" सात समुंदर पार से आज नीता ने फोन पर बेटी से हालचाल पूछा, तो भाव विभोर होकर उसकी बेटी बोल पड़ी "माँ, हम सब तो अच्छे हैं लेकिन तुम घर कब आओगी ?बड़ी माँ भी कह रही थी नीता को अब लौट आना चाहिए।"बेटी ने भीगे मन से माँ को बताया ।"बेटा , तू सही कह रही है लेकिन मुझे नहीं लगता कि अब तेरा भाई मुझे घर पर अकेले रहने के लिए भेजेगा । लगता है अब मैं यहीं की वासी न..।""क्यों माँ ? भैया तो आप को घुमाने के लिए बोलकर ले गए थे