साइबर क्राइम - 4

(21)
  • 14.8k
  • 2
  • 7.1k

साइबर क्राइम – भाग चार आर० के ० लाल उस सेंटर पर कुछ लड़कियां आसान तरीके से लोन दिलाने के लिए लोगों के मोबाइल नंबर एकत्रित करके बात करती हैं। जो फंस जाते हैं उनसे प्रोसेसिंग फीस के नाम पर पैसे की मांग करते हैं। लोग दे भी देते हैं और बाद में पछताते हैं। । मुझे लगा कि शायद आगे चल कर मुझे भी यही सब करना होगा। जल्दी ही मैं इन सब में माहिर हो गया था । मेरी कमाई भी बढ़ गयी थी मगर मेरी आत्मा कभी यह सब करने को ठीक नहीं कहती । मैं कहीं