पूरे जंगल में हँसी ख़ुशी का शोर था। चिंकी बंदरिया की शादी सोनू बन्दर के साथ होने वाली थी। दोनों परिवारों की ओर से पूरे जंगल को न्यौता दिया गया था। हम्पी हाथी वालो की कैटरिंग थीं । वही नदी के पास साथ वाला मगरमच्छ फार्म बुक हुआ था । सजावट की सारी जिम्मेदारी मेढक एंड पार्टी वालो की थीं। चिंकी बन्दरियाँ का शादी का लहंगा जंगल की प्रसिद्ध डिज़ाइनर रिमझिम मोरनी के द्वारा डिज़ाइन किया गया था । इस शादी का सबसे आकर्षण का केंद्र था प्रवासी पक्षी का म्यूजिक बैंड । ये सभी पक्षी दूर -देश के जंगलो