दानी की कहानी - 8

  • 12.9k
  • 3.2k

बंदर पढ़ लेंगे (दानी की कहानी ) -------------------------- दानी के दो बच्चे हैं ,दानी अपने बच्चों के बालपन की कहानी भी अपनी तीसरी पीढ़ी से साँझा करती रहती हैं बच्चों को बड़ा मज़ा आता ,सोचते ---जब हमारे मम्मी-पापा इतने शैतान थे तो अगर हम शैतानी करें तो क्या बात है दानी बच्चों को समझातीं-- बच्चों को शैतान होना चाहिए ,बल्कि हम बड़े भी बच्चों के साथ बच्चे बन जाते हैं ,यह कितनी अच्छी बात है तो फिर आप हमारी शैतानी पर हमें क्यों डाँटतीहैं ? डाँटती नहीं बच्चों ,मैं तुम्हें समझाना चाहती हूँ कि हमें