बात एक रात की - 31

(38)
  • 13.7k
  • 5
  • 4.4k

बात एक रात की Aashu Patel अनुवाद: डॉ. पारुल आर. खांट प्रकरण - 31 सिनियर इंस्पेक्टर इनामदार पर आया कॉल अमन कपूर का था। ‘आपको एक बात बतानी रह गई। दिलनवाझ के लापता होने के बाद इंस्पेक्टर पाटणकर ने सभी को गैलरी से दूर रहने की हिदायत दी थी। तब उसे दिलनवाझ का मोबाइल फोन मिला था....’ अमन कह रहा था। ‘पाटणकर ने वह मोबाइल फोन मुझे दे दिया था। मोबाइल का डेटा रिकवर करवाने के लिए फोरेंसिक लेब भेज दिया गया है।‘ इनामदार ने बीच ही कहा। उसे समझ नहीं आया कि अमन कपूर यह बात क्यों कह रहा