दो सवाल?

  • 7.6k
  • 1.8k

दो सवाल?प्रिय मित्रों,मै कोई बहुत प्रतिष्ठित प्राणी तो नहीं हूं इस कायनात का पर यहां जो भी मैंने आपको बताया है वो मेरा गहन अध्ययन ही है अगर कोई बात अंदर तक लगती है तो लगने देना जब तक अन्दर स्वाभिमान और आत्मा को ना झकझोर दे वो बात दिल तक नहीं जाती। बस दो सवाल की बात है -लक्ष्य पाने के लिए आपका , दो सवाल खुद से करना बहुत जरूरी है ।1. क्यों ?2. कैसे ?जी हां दोस्तों यही,क्यों ? आपको हर वक़्त लक्ष्य के बीच आने वाली रुकावटों से लड़ने की क्षमता या शक्ति को बढ़ाने में