दानी की कहानी - 6

  • 11.5k
  • 1
  • 4.5k

पहलवान दी हट्टी (दानी की कहानी ) ------------------------------------- काफ़ी छोटी थीं दानी तब जब 'दिल्ली पब्लिक स्कूल' में अपने पिता के पास दिल्ली में पढ़तीं थीं तबकी एक मज़ेदार घटना बच्चों को सुनाईं उन्होंने छुटियों में कभी-कभी उनके चाचा के बच्चे भी दिल्ली घूमने आ जाते उन दिनों उनकी एक चचेरी बहिन व एक भाई गाँव से आए हुए थे दानी के पिता ने पीछे की जाफ़री जो उन दिनों लोधी कॉलोनी के सभी क्वार्टर्स में पीछे की ओर बनी रहती थी ,उस पर ख़सख़स के पर्दे लगवा दिए थे जिससे बच्चे भयंकर धूप और लू